धूमधाम से हुआ शादी भैंसासुर बाबा मंदिर पर
आज प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट बरैयाकाजी जौनपुर उत्तर प्रदेश पर एक परिवार की शादी धूमधाम से संपन्न कराया गया माता-पिता ने अपने बेटे और बहू और अपनी बिटिया को आशीर्वाद दिए और भैंसासुर बाबा का आशीर्वाद लिए
मौके पर उपस्थित रहकर परिवार वालों को विवाह प्रमाणपत्र दिया और दोनों को आशीर्वाद दिया मौके पर उपस्थित मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय चौरसिया जी और कमेटी के समस्त मेंबर उपस्थितरहे
प्राचीन भैंसासुर बाबा मंदिर ट्रस्ट हर समय सभी के साथ खड़ा रहेगा
Comments
Post a Comment