अटेवा करंजाकला की मासिक बैठक ब्लॉक संयोजिका *श्रीमती पूनम जयसवाल* जी के नेतृत्व में नव दुर्गा मंदिर सद्भावना पुल पर संपन्न हुईं।


*** बैठक में मुख्यतः सदस्यता अभियान पर बल दिया गया । जिस पर समस्त पदाधिकारी ने सदस्यता ग्रहण कराने  एवं नए सदस्य जोड़ कर अटेवा करंजाकला परिवार को मजबूत बनाने का संकल्प लिया ।

*** *1 अगस्त रोष मार्च  पर सम्मानित जिलापदाधिकारी गण द्वारा  आगामी रोष मार्च की सफलता पर रणनीति बनाई गई तथा समस्त सम्मानित शिक्षक भाई, शिक्षिका बहनों,समस्त कर्मचारियों से अपील की गई कि इस रोष मार्च को सफल बनाने के लिए आप सभी 1 अगस्त 2025 को अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पर पहुंच कर आदरणीय श्री *बंधु जी*  के हाथों को मजबूती प्रदान करे। 
📯📢 *यह रोष मार्च है—पुरानी पेंशन की बहाली के लिए जलते हुए दिलों का सैलाब,*
 **जो अब धैर्य नहीं, केवल परिवर्तन चाहता है* 💪

बैठक में श्री संदीप चौधरी (मंडल महामंत्री),श्री इंदु प्रकाश यादव( जिला महामंत्री), श्री टी. एन. यादव( जिला कैडर प्रभारी) श्री जगदीश यादव एवं श्री प्रदीप कुमार चौहान (जिला सह कैडर प्रभारी द्वय) , श्रीमती पूनम, बबीता जी , नीतू  जी , श्री निलेश उपाध्याय,जय सिंह यादव,सौरभ श्रीवास्तव,राहुल शर्मा,समर नाथ यादव,अभिलव श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत उपस्थित थे।

शानदार संचालन आदरणीय ब्लॉक अध्यक्ष *श्री प्रदीप उपाध्याय जी* 
द्वारा करते हुए ।
"अटेवा करंजाकला" की मासिक बैठक की समाप्ति पर, सभी पदाधिकारी गणों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद ! व्यक्त किया गया

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव