आज रामपुर होंडा एजेंसी में हरिशंकर तिवारी जी के शोरूम पर नई होंडा शाइन 100Dx का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


रामपुर_से_बड़ी_खबर 
 13 सितम्बर 2025
आज रामपुर होंडा एजेंसी में
 हरिशंकर तिवारी जी के शोरूम पर
 नई होंडा शाइन 100Dx 
का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
श्री जगदीश दुबे, कमलेश तिवारी (हीरो एजेंसी के ऑनर),
टिप्पू पाठक, रमेश तिवारी, रामपति यादव,
जयशंकर तिवारी, संदीप दुबे, रमेश दुबे
तथा समस्त पत्रकार बन्धु शामिल रहे।
नई होंडा शाइन 100Dx अपने आकर्षक डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बाजार में धूम मचाने को तैयार है। स्थान : रामपुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
 संपर्क : 9918975752

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव