तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला शिविर का हुआ समापन

केराकत, जौनपुर। बाबा राजा रामदास कुटी देवरिया बम्बावन में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला शिविर का समापन हो गया। शिविर में बस्ती, जल नेति, रबर नेति, तेल नेति, कुन्जल क्रिया, अक्षीय तर्पण, शंख प्रक्षालन, गर्म व ठण्डी पट्टी, गर्म पाद स्नान, घर्षण चिकित्सा, पंक स्नान व यज्ञ चिकित्सा व योग चिकित्सा का अभ्यास कराया गया। 

योगाभ्यास डा. ध्रुवराज योगाचार्य व



अजय सिंह वाराणसी द्वारा  कराया गया। डा. राजदेव वर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया कि यह भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इसका प्रयोग आसानी से घर पर किया जा सकता है।

ब्रह्मचारी अखिलेश गुरुकुल हरियाणा ने इस कार्यशाला में शास्त्र, शस्त्र, योग, यज्ञ, व्यवहार काल, समाधि काल के विषय में उद्बोधन दिया। इसी क्रम में बाबा राजा रामदास योग संस्थान के निदेशक अदालत योगी ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति ऋषियों-मुनियों की सरल सहज शून्य वजट की सबसे पुरानी लगभग 2 अरब वर्ष की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।

इस अवसर पर नरेन्द्र पाल, रुचि, सचिव, दिनेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद, संग्राम, सर्वजीत, सौरभ, मुन्दर योगी, भैया लाल, वेद प्रकाश, अवधेश, रामजतन यादव, विवेक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर व्यवस्थापक वेद व अवधेश ने लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव