सीएचसी मछलीशहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सीएमओ ने सराहाआकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं का जाना हाल
सीएचसी मछलीशहर की साफ-सफाई व्यवस्था को सीएमओ ने सराहा
आकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य सुविधाओं का जाना हाल
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों की सक्रियता को परखने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेने के लिए मंगलवारध्बुधवार की रात डेढ़ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मछलीशहर पहुंच गईं। औचक निरीक्षण में सीएचसी की साफ-सफाई व्यवस्था को सराहा और वहां के स्टाफ की तारीफ भी की।निरीक्षण के दौरान वह प्रसव कक्ष पहुंचीं और वहां पर उपचाराधीन महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि समय से भोजन और दवा मिलती है कि नहीं ? सभी ने हामी भरी तो वह अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों के पास गईं। उनसे भी सीएचसी पर मिलने वाली सुविधाओं तथा दिक्कतों के बारे में जानने की कोशिश की। सीएचसी मछलीशहर से पहले सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) मुंगराबादशाहपुर का भी निरीक्षण किया। इसके पहले भी सीएमओ सीएचसी मछलीशहर का निरीक्षण करने कई बार आ चुकी हैं। सीएमओ पिछले माह 18 फरवरी को कसेरवा और मीरगंज स्थित स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण बढ़ाने का निर्देश देकर गईं थीं। पांच जनवरी को सीएचसी का निरीक्षण करने आईं थीं और अधिक से अधिक टीकाकरण कराने का निर्देश दिया था।
-------
जनपद में संचारी रोगों की रोकथाम करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रट सभागार में की गई।
बैठक में संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के सम्बंध में की तैयारियां पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि शासन के निर्देश के क्रम में 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग तथा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई पर ध्यान देना तथा संचारी रोगों के प्रसार को प्रत्येक दशा में फैलने से रोकना है। रोकथाम के लिए चिकित्सा, शिक्षा, ग्राम विकास, पंचायत, पशुपालन, नगर विकास, सूचना विभाग आदि विभागों से बेहतर समन्वय कर सफल किया जाए। चिकित्सा विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नोडल विभाग है। इसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग की विशेष भूमिका होती है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आपस मे समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाये।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी वी.पी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, डॉ राजीव यादव, डॉ नरेंद्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----
अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजनीश राय द्वारा 30 मार्च 2022 को जिला पंचायत कार्यालय जौनपुर का आकरिमक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जिला कार्यालय की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत जगप्रसाद मौर्या, अभियन्ता अखिलेश सिंह तथा अमर बहादुर सिंह, अनुराग श्रीवास्तव व अभिलाष कुमार जी व मनोज कुमार यादव अवर अभियन्ता तथा शत्रुधन प्रसाद वर्मा, कर अधिकारी, जिला पंचायत जौनपुर कार्यालय में अनुपस्थित थे और उपस्थिति में इनका नाम भी दर्ज नही था।
इस प्रकार उपरोक्त सभी सातो लोगों का पूरे माह का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण-वितरण पर रोक लगाये जाने की संस्तुति जिलाधिकारी जोनपुर की गयी है, जिसमें लेखाकार राधेरमण यादव 28, 29 व 30 तक लगातार अनुपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारी धनंजय सिंह, वरिष्ठ लिपिक श्रीमती सविता श्रीवास्तव, कार चालक लल्लन प्रसाद यादव, वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार यादव, कनिष्ठ प्रो0 अभय राम, कनिष्ठ लिपिक श्रीमती मीरा देवी, अनुचर सत्य नारायण उपाध्याय, स्वीपर नियाज अहमद, दफदरी श्रीमती बबीता श्रीवास्तव, अनुचर श्रीमती शारदा देवी, विशाल अनुपस्थित रहे।
उपरोक्त सभी कर्मचारियों की एक दिन का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण-वितरण पर रोक लगाए जाने की संस्कृति की गई है। उक्त के अतिरिक्त उपस्थिति पंजिका में दर्ज कर्मचारियों में अधिकांश लोग समय से कार्यालय नहीं आते हैं और उपस्थित पंजिका पर अंकित कर्मचारियों में भी कुल 13 कर्मचारी उपस्थित पंजिका पर हस्ताक्षर भी नहीं करते हैं और न ही यह लोग जिला पंचायत का कार्य करते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसी सभी कर्मचारियों का पूरे माह का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण वितरण पर रोक लगाए जाने की संस्तुति की गई है जिसमें राजस्व निरीक्षक राना रबि कुमार सिंह, पवन कुमार यादव, रामसेवक, सहायक निरीक्षक महेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, शिव शंकर यादव, हरेंद्र कुमार, बहुगुणा पाल, संजय कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, जीतू कुमार, रामअशीष यादव अनुपस्थित पाए गए।
-------
जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी
Pranam Gurudev Jay Hind Vande Mataram
ReplyDelete