राजकीय संप्रेक्षण गृह वाराणसी एवं बालगृह (शिशु) मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ का वर्चुअल निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर द्वारा विधिक जानकारी प्रदान करायी गयी


                उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर एम0पी0 सिंह के संरक्षण में सचिव पूर्णकालिक, जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा 29 मार्च 2022 को ‘‘राजकीय संप्रेक्षण गृह वाराणसी‘‘ एवं ‘‘बालगृह (शिशु) मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ’’ का त्रैमासिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कालिंग के माध्यम से किया गया।
                      
               सचिव द्वारा नालसा की योजनाओं, विधिक सेवा गतिविधियों, मौलिक व कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उनके बताया गया कि नालसा की योजना के अर्न्तगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कमजोर व असहाय वर्ग के लोगों एवं महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करायी जाती है, किसी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता होने पर सम्बन्धित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र प्रेषित कर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। विधिक सेवा अधिनियम के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता के पात्र व्यक्तियों के बारे में बताया गया कि महिलाएं व 18 वर्ष तक के बच्चे, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, विभिन्न प्रकार की आपदा, जातीय, हिंसा, बाढ़, भूकम्प, पीड़ित व्यक्ति, कारावास में निस्द्ध व्यक्ति, मानव तस्करी से आहत शोषण या बेगार से पीड़ित, औद्योगिक कामगार, वार्षिक आय रू0 तीन लाख तक के सामान्यजन को निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है।
                  
इस अवसर पर राजकीय संप्रेक्षण गृह वाराणसी के अधीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह तथा बालगृह (शिशु) मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ की अधीक्षिका श्रीमती रेनू चौहान, सहकर्मी एवं बालक/बालिका उपस्थित रहे। सचिव द्वारा किशोर अपचारियों एवं शिशु गृह के बालक-बालिकाओं से वार्तालाप किया गया तथा उनकी समस्याएं पॅूंछी गई।

                सचिव, द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन, साफ-सफाई, चिकित्सा एवं शिक्षा की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव