आर्टिगा पर मोनू का और स्वीफ्ट पर धर्मेन्द्र का कब्जा

जौनपुर। शहर के कोतवाली चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास में स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को
भौराजीपुर में राम चित्र मंदिर के समीप विवाह मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंभ   मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनित सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान दिनेश टंडन ने कहा कि यह प्रतिष्ठान ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता प्रतिक का है, जिसके कारण निरंतर प्रगति एवं विकास की ओर अग्रसर है।
  फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने   कहा कि हमने अपने फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा की पुरानी शोरूम से किया था जो हम चारों भाईयों ने अपनी मेहनत और अपने तमाम वर्करों के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है । विनित सेठ ने बताया कि  प्रतिष्ठान में सोने के हालमार्क ज्वेलरी एवं रत्न व उपरनों का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों का प्रतिष्ठान के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। विशाल सेठ ने कहा कि लकी ड्रा स्कीम विगत 27 मार्च को समाप्त हुआ। जिसमें ग्राहकों द्वारा प्रत्येक पांच हजार रूपए के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता रहा है, जिसका ड्रा संपन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार अर्टिगा है जोकि मोनू जी लालदरवाजा का खुला जिसका कूपन नम्बर 29539 है। द्वितीय पुरस्कार स्वीफ्ट है जोकि धर्मेन्द्र कुमार जी वाराणसी का खुला है जिसका कूपन
 नम्बर20925 है तृतीय पुरस्कार 2 बाइक 110 है जोकि कूपन नम्बर 56199 आशीष जी वन विहार व 23481 शिल्पी साहू जी इशापुर का खुला है। चतुर्थ पुरस्कार 3 एक्टिवा कूपन नम्बर27623 सलमा बानों चौरी बाजार, जौनपुर व मनोरमा सिंह बदलापुर, जौनपुर का खुला है। पांचवां पुरस्कार 2 वॉशिंग मशीन तथा छठवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर ग्राइंडर व 50 इण्डक्शन चूल्हा मिला।  हैं!
अधिष्ठाता विपिन सेठ ने कहा कि जो विश्वसनीयता प्रतिष्ठान को प्राप्त हुआ है उस पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा। अपनी आगामी स्कीम योजना के विषय में बताया कि ग्राहकों द्वारा 5 हजार रुपए के आभूषण खरीदने पर एक कूपन दिया जाएगा। उन्होंने अगले ऑफर के बारे में बताते हुए कहा कि 28 मार्च 2022 से अगली स्कीम शुरू होने जा रही है। जिसमें विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मारूती बेजा विटारा, द्वितीय पुरस्कार वैगनॉर, तृतीय पुरस्कार रायल इनफिल्ड, साथ ही और भी ढेरों इनाम पाने का मौका हर ग्राहकों को मिलता रहेगा।   आए हुए सभी लोगों का स्वागत हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्वल सेठ, वेदांश सेल एवं ओम सेठ ने किया।  संचालन दीपक सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव