बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत्त क्रमिक समिति क्षेत्र की हुई सभा


जौनपुर। बड़ौदा यूपी बैंक सेवानिवृत्त कार्मिक समिति की आम सभा खाना खजाना शाहगंज बाईपास पर यूपी स्टेट सेवा निर्मित क्रमिक फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि गणेश हेगडे़ महामंत्री एनइआरआरबीएस और विशिष्ट अतिथि का. सगुण शुक्ला अध्यक्ष एनइआरआरबीएस, अतिथि महेंद्र सिंह यूपी स्टेट बैंक फेडरेशन के अध्यक्ष का. एल0के0 सिंह एनएफआरआरबीइ के महामंत्री शिवकरन द्विवेदी रहे। सर्वप्रथम अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ बुकें और शाल भेंट करके किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी0के0 विश्वकर्मा, हरिमंगल मिश्र, अशोक शर्मा, अजय श्रीवास्तव, बजरंगी चौहान ने हिस्सा लिया। शगुन शुक्ला के सेवानिवृत्त उपरांत प्रथम जौनपुर आगमन पर उन्हें अलग से स्मृति चिन्ह, शाल आदि भेंट करके सम्मानित किया गया। श्री गणेश हेगड़े ने ग्रामीण बैंककर्मियों के पेंशन तथा लम्बित पद के अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुये संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा किया। श्री शुक्ल ने बैंकिंग परिवेश में हो रहे परिवर्तन के बारे में चर्चा करते हुए मैनपावर ठप्लैनिंग सहित समस्त मांगों पर विस्तृत चर्चा किया।

 सभा का संचालन मिलन चतुर्वेदी ने किया। सभा में आये अतिथियों सहित 31 जिलों के प्रतिनिधियों का स्वागत शकील अहमद ने किया तो धन्यवाद ज्ञापित वी0एस0एन0 सिंह ने किया। दूसरे सत्र में समिति के नए पदाधिकारियों का चयन किया। सभी नए पदाधिकारियों ने एकजुटता के आगे बढ़ने का आह्वान किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव