स्वावलंबन कैम्प में बाल सेवा योजना सामान्य के सबसे ज्यादा पहुंचे लाभार्थीमिशन शक्ति-4.0


-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 44 तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना के भरे गए 20 फार्म
- कैम्प को लेकर डीपीओ के तत्वावधान में चलाई गई जागरूकता का दिखा असर
जौनपुर, 28 अप्रैल 2022
मिशन शक्ति - 4.0  के अंतर्गत जनपद के सभी ब्लाक  में आयोजित  स्वावलंबन कैम्प में सबसे ज्यादा 46 फार्म मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना - सामान्य के भरे गए जबकि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 44 फार्म, निराश्रित महिला पेंशन योजना के 20  तथा बाल सेवा योजना कोविड के नौ फार्म  भरे गए।
    जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) अभय कुमार ने कैम्प से पहले ही लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए काफी प्रयास किया था। सभी ग्राम सभाओं में लाभार्थियों को योजना से जोड़ने के लिए कैम्प के आयोजन स्थल और दिनांक के बारे में पत्र-पत्रिकाओं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी गई थी। जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले लोगों, धर्म गुरुओं के साथ ही समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया था। कैम्प को सफल बनाने, ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को जोड़ने के लिए कैम्प से एक दिन पहले सभी ग्राम सभाओं में प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठकें कराई गईं थीं। जोखिम में आए बच्चों व महिलाओं को चिह्नित कर स्वालंबन कैम्प के लिए जागरूक किया गया था। योजनाओं से संबंधित आवेदन तथा अभिलेख तैयार कराने के लिए कैम्प से पहले संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया था।
  इन ब्लाकों में इतने लाभार्थी: महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक प्रतिभा सिंह ने बताया कि बख्शा ब्लाक में चार निराश्रित महिला पेंशन योजना के, दो कन्या सुमंगला योजना के, दो बाल सेवा योजना सामान्य के फार्म भराए गए, सिकरारा ब्लाक में नौ निराश्रित महिला पेंशन योजना के, 16 कन्या सुमंगला योजना के, एक मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तथा शाहगंज ब्लॉक में सात निराश्रित महिला पेंशन योजना के, 26 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से तथा छह  मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के लाभार्थियों के फार्म भराए गए।
  एक ही स्थान पर मिले सभी अधिकारी: डीपीओ अभय कुमार ने बताया कि कैम्प के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुपम शुक्ला ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश जारी किए थे। खंड विकास अधिकारियों को इन योजनाओं में लाभान्वित किए जा सकने वाले परिवारों, महिलाओं तथा बच्चों के आवेदन की समस्त कार्रवाई सिंगल विंडो कैम्प के माध्यम से सारी कार्रवाई पूरी कराने के लिए निर्देशित किया गया था। कैम्प में वह सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे जिन्हें फार्म भरना था, भरवाना था, फार्म के लिए जरूरी दस्तावेज जारी करना था, सत्यापन के लिए फारवर्ड करना था, सत्यापन करना था, स्वीकृत करना था, एक ही स्थान पर कैम्प में उपस्थित रहे और आवेदन पूर्ण करने की कार्रवाई पूरी कर उन्होंने आवेदनकर्ता को लाभ दिलाने के संबंध में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव