शत-प्रतिशत नामांकन के लिए चलाया गया स्कूल चलो अभियान


जौनपुर (मड़ियाहूं)प्रधानाध्यापक के सकारात्मक बदलाव और निरंतर प्रयासों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा । गुरुवारको कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा रामनगर मे स्कूल चलो अभियान रैली व घर घर जाकर 5+बच्चों का नवीन नामांकन किया गया और आज शासन के निर्देश के क्रम मे बृहद नामांकन के तहत 18 बच्चों का नामांकन किया गया।  जेठपुरा, विशुनपुर ,बहादुर पट्टी,कोर्री बस्ती मेस्कूल चलो अभियान  रैली बच्चों के साथ निकाली गयी।स्कूल चलो अभियान रैली मे गांव के सम्मानित अभिभावक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक  सत्य प्रकाश मिश्र व सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार गुप्ता, भरत कुमार सिंह,अरबिन्द कुमार पटेल ,सुरेश सोनकर,ध्रुव राज यादव,चन्द्र शेखर,राजबहादुर यादव,सुनील कुमार उपाध्याय, शिक्षा मित्र उमेश कुमार मौर्य व आँगनवाड़ी कार्यकर्ती बिन्दूदेवी,फूला देवी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव