मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को मिली कामयाबी -
स्कार्पियो से एक कुंटल पच्चीस किलो गांजा के साथ तीन तस्करों के पास से 1830 रूपए किए बरामद -
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछली शहर के कुशल पर्यवेक्षण में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर स्थित पाण्डेय पुर गांव के निकट शुक्रवार की रात स्कार्पियो में रखकर ले जाई जा रहे एक कुंटल पच्चीस किलो गांजा के साथ ही तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने का दावा किया है । जबकि एक अभियुक्त पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागने में सफल हो गया । अभियुक्तों की जामा तलाशी में पुलिस को तीन मोबाइल फोन एवं 1830 रूपए बरामद हुए । जिसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है । इस सम्बन्ध में प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि 29 अप्रैल की रात में प्रयागराज की ओर से एक स्कार्पियो में एक कुंटल से अधिक गांजा लाद कर मुंगराबादशाहपुर की ओर आने वाली है । सूचना के आधार पर प्रयागराज जिले की सीमा पर पाण्डेय पर गांव के निकट घेरेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई । पुलिस ने प्रयागराज की ओर से आ रही स्कार्पियो डीएल 02 एफ ई पी 0041 को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें एक कुंटल पच्चीस किलो गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने तीन लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया जबकि एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि बरामद नजायज गाजा जगदलपुर बस्तर झारखण्ड से लाकर मुंगराबादशाहपुर में खपाया जाना है । पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम प्रमोद साहू पुत्र इंदुराम साहू निवासी गोविंदपुर तेलियरगंज थाना शिवकुटी प्रयागराज ,अरविंद सरोज पुत्र गंगाराम सरोज निवासी गौरा खुर्द एवं राधेश्याम यादव पुत्र देव शरण यादव निवासी ग्राम कलिंजरा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर बताया । पुलिस ने अ०सं० 109 / 2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया । पुलिस द्वारा अभियुक्तों से की गई नगदी बरामदगी लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रही जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई है ।
Comments
Post a Comment