मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । प्राथमिक विद्यालय नौवा डाड़ी में नियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्त की तहरीर पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू के भाई आलोक कुमार साहू समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मुंगराबादशाहपुर नगर के गुड़हाई मोहल्ला निवासी अमित कुमार गुप्त पुत्र कृष्ण कुमार गुप्त ने मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह प्राथमिक विद्यालय नौवा डाड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं । बीते 26 अप्रैल को समय लगभग 12 बजे वह विद्यालय में अपनी ड्यूटी पर था ।इसी बीच अरविंद कुमार साहू पुत्र श्याम लाल साहू एवं आलोक कुमार साहू पुत्र सजन लाल साहू निवासी मोहल्ला गुड़ाई थाना मुंगराबादशाहपुर आकर प्रार्थी को गालियां देने लगे । प्रार्थी के विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी देने लगे । अन्य शिक्षकों को आते देख दोनों लोग धमकी देते हुए चले गए । अमित कुमार ने बताया है कि वह घर से चार किमी दूर प्राथमिक विद्यालय नौवा डाड़ी अकेले ही ड्यूटी करने आता है । ऐसे में यह लोग कोई भी अप्रिय वारदात कर सकते हैं । जिनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है । शिक्षक अमित कुमार गुप्त की तहरीर पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने दोनों नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध संख्या 0108 / 2022 धारा 504 ,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय को सौंप दिया ।
विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।
अभिभावक का आरोप बिना मान्यता के चल रहा इण्टर कालेज। थानाध्यक्ष रामपुर पर दो दिन बाद प्रबंधक के प्रभाव में आकर मारपीट का क्रास मुकदमा दर्ज करने का लगा आरोप । जौनपुर/ जौनपुर । रामपुर थाना क्षेत्र धनुहां के हृदय नारायण शिव मंगल एकेडमी का एक मामला प्रकाश में आया है जहां क्षेत्रों द्वारा किसी अध्यापक का कार्टूनिस्ट वीडियो बनाया गया था। अध्यापक को जानकारी होने पर सुबह विद्यालय आने पर कसेरू पट्टी थाना सुरेरी निवासी खुशहाल गौड़ को कमरे में बंद कर विजय शंकर पाण्डेय , उदय शंकर पाण्डेय व प्रकाश चंद दुबे बुरी तरह डंडे से पिटाई किए । जिसकी जानकारी अभिभावक लालजी गौड़ को होने पर अपने ग्रामप्रधान के साथ रामपुर थाने पर भारतीय न्याय संहिता धारा 115 (२) 352, 351(२) में मुकदमा पंजीकृत कराया । लालजी गौड़ व उनके पुत्र खुशहाल गौड़ तथा ग्रामप्रधान कमलेश सिंह का आरोप है कि थानाध्यक्ष रामपुर बिना किसी मारपीट के विद्यालय प्रबंधन के प्रभाव में आकर घटना के दो दिन बाद हम लोगों पर बी यस एन की धारा 115 (२) , 352 ,351(२) 66 व 67a में मुकदमा पंजीकृत कर हम लोगों पर सुलह समझौते का दबाव बना रहे है वहीं अभ...
Comments
Post a Comment