उत्साह के साथ आधा की गई अलविदा की नमाज।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय नगरपालिका एवं विकास खंड अंतर्गत आज 30 अप्रैल शुक्रवार को नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में रोजेदार एवं अन्य नागरिकों ने काफी उत्साह के साथ अलविदा की नमाज अदा की।
बताया जाता है कि नमाज के पहले से ही नमाज पढ़ने वाले मस्जिदों में जमा होने लगे ।साथ ही उन लोगों ने अपना स्थान ग्रहण करना आरंभ किया।
नमाज आरंभ होने से पहले बड़ी संख्या में नमाज़ी मस्जिदों में पहुंच गए थे। नगर के जामा मस्जिद, यूसुफपुर, जामा मस्जिद जफर पूरा, मस्जिद कोट पर, विकासखंड के सामने की मस्जिद पर, तहसील मस्जिद पर ,नमाज पढ़ने वालों की भीड़ थी। इसके बावजूद भी प्रशासन की मंशा के अनुसार कोई भी बाहर सड़क पर नमाज नहीं पड़ा। बल्कि सभी लोगों ने मस्जिद के भीतर ही नमाज अदा की ।इस अवसर पर भारी मात्रा में पुलिस बल भी इकट्ठे थी। और साथ ही 34 पीएसी बटालियन भूलन पुर भी सुरक्षा में लगी हुई थी। नमाज समाप्त होने के बाद सभी एक दूसरे को बधाई दी। तथा अलविदा की नमाज आज समाप्त हो गई।
Comments
Post a Comment