भगवान परशुराम जी का मनाया जाएगा जन्मोत्सव।


ब्यूरो पी पांडे जन धमाका टाइम्स।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर  (गाज़ीपुर)। स्थानीय विकासखंड अंतर्गत अलावलपुर में आराध्य विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव अक्षय तृतीया की तिथि पर दिनांक 3 मई 2022 दिन मंगलवार को प्रातः लगभग 10 बजे मिश्रा मैरिज हॉल अलावलपुर में मनाया जाएगा ।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इस आयोजन के संयोजक प्रेमचंद्र मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद लखनऊ से गिरीश चंद्र मिश्रा होंगे ।भगवान परशुराम के नाम से सभी लोग परिचित हैं। भगवान विष्णु के छठे आवेशावतार हैं और महाभारत तथा विष्णु पुराण के अनुसार परशुराम जी का मूल नाम राम था। जब उन्होंने भगवान शिव की तपस्या की तो प्रसन्न होकर भगवान शिव ने अपना परसु उन्हें अस्त्र के रूप में प्रदान कर दिया। तभी से उनका राम परशुराम हो गया। मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर बहुत से प्रबुद्ध वक्ताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ता और गायक कलाकारों का जमावड़ा भी होने जा रहा है। इस अवसर पर बहुत से सामाजिक कार्य भी किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव