*आपदा प्रबंधक विभाग पटना की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी की, की गई समीक्षा बैठक, लिए गए अहम फैसले*



आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/ब्यूरो किशनगंज


किशनगंज: सचिव आपदा प्रबंधन विभाग पटना की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ 2022 की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक की गई।
समीक्षा बैठक में बाढ़ प्रभावित होने संबंधी डाटा की जॉच, तटबंधों की समीक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित कराने, कम्यूनिकेशन प्लान, नॉव का भौतिक सत्यापन, प्लास्टिक सीट की उपलब्धता, सामुदायिक रसोई संचालित करने की तैयारी, पशुओं में टीकाकरण सुनिश्चित कराने, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के तहत नल जल की सुविधा, सड़कों की मरम्मति की समीक्षा, पानी का निकास नहीं होने वाले स्थानों का चिन्हित करना, लाईफ जैकेट का भौतिक निरीक्षण करने, आपातकालीन संचालन केन्द्र का जिर्णोद्धार, बाढ़ पीड़ितों पर राशियों पर व्यय, ए०सी० डी०सी० बिल का समायोजन, आश्रय स्थल की , व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान गोताखोरों की पहचान तैराकी प्रतियोगिता के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को त्वरित गति से भुगतान कराने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान यातायात में सुरक्षा अपनाने के लिए आमजनों में जागरूकता फैलाने का निदेश दिया गया।
वहीं समीक्षा बैठक में श्रीकान्त शास्त्री भा.प्र.से. जिला पदाधिकारी किशनगंज, पुलिस अधीक्षक किशनगंज, अपर समाहर्त्ता किशनगंज, उप विकास आयुक्त किशनगंज, जिला परिवहन पदाधिकारी किशनगंज, अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता किशनगंज, सभी प्रखण्डों के वरीय प्रमारी पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज, जिला मतस्य पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव