चार पहिया वाहन की चपेट में चार लोग बुरी तरह से घायल जिला अस्पताल रेफ़र।


संवाददाता आकाश सोनी
जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन बाजार में चार पहिया वाहन मोटरसाइकिल व टैंपू को टक्कर मारते हुए कई लोगों को घायल कर निकल गई ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के इर्दगिर्द रहने वाले अज्ञात व्यक्ति का चारपहिया वाहन शाहगंज की तरफ से तेज़ रफ़्तार से आ रही थी जैसे ही थाना खुटहन के पास पहुँची वैसे ही बदलापुर लेदुका से शाहगंज होते हुए सूरापुर की तरफ जा रहे बाइक सवार का आमने सामने से टक्कर हो गई।बाइक सवार पंकज मिश्रा ( 52 )पुत्र रमाकांत मिश्रा निवासी भूपतपट्टी थाना लाइन बाज़ार व साथ मे बैठे विनोद शर्मा 45 पुत्र राजनाथ शर्मा लखनेपुर थाना लाइन बाज़ार बुरी तरह से घायल हो गए।गलिमत रही कि हेलमेट पहने हुए थे।उसके बाद जैसे ही मोटर साइकिल से टक्कर हुआ हड़बड़ाहट में ब्रेजा सवार ने टेम्पों को भी जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो से बाजार करने आये राजेश पाल (35)पुत्र राम अजोर पाल साथ मे बैठी उनकी पत्नी सुनीता पाल ग्राम चकलालमनपुर गोसाईपुर थाना खुटहन बुरी तरह से घायल हो गए।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना जोरदार था कि टेंपो कई चक्कर घूम गया टक्कर लगने से चालक राजेश पाल चार पहिया वाहन के भीतर चले गए ब्रेक लगने के कारण अंदर ही घसीटने के वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए साथ ही उनकी पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गई मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लेकर आई जहां प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटह में किया गया जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बताते चलें की घटना के बाद हॉस्पिटल पर पहुँचे थाना प्रभारी घायलों को ढांढस बंधाया और जल्द ठीक हो जाने की बात कही।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव