कूड़े करकट एवं शहर की स्वच्छता के लिए बांटा गया डस्टबिन।


ब्यूरो पी पाण्डेय।

मुहम्मदाबाद यूसुफपुर ( गाज़ीपुर)। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज स्थानीय नगर पालिका द्वारा नगर की सफाई एवं स्वच्छता के लिए एक निर्णय लिया गया ।इस निर्णय के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा प्रत्येक वार्डों के घरों में दो-दो डस्टबिन बांटे गए।
          बताया जाता है कि जब इस पत्र प्रतिनिधि ने नगर पालिका अध्यक्ष शमीम अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि अक्सर लोग सुबह और शाम घर से झाड़ू लगाकर कूड़े करकट को सड़क के किनारे छोड़ देते हैं। जिसके कारण शहर में गंदगी फैल सकती है और यह गंदगी बीमारी का मुख्य कारण है। शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक 29 वार्डों में 2  -2 डस्टबिन बांटे गए हैं ।यह डस्टबिन सूखा एवं गिला कूड़ा करकट के लिए बांटा गया है। ताकि लोग सड़क के किनारे कूड़े करकट को न रखकर उसे डस्टबिन में एक तरफ रख दें। ताकि जब नगरपालिका की गाड़ी आए तो वह उस डस्टबिन से कूड़े करकट को निकालकर अपनी गाड़ी में डाल दें ।इस संदर्भ में नगर पालिका अधिशासी अभियंता ने भी बताया कि नगर की स्वच्छता प्रथम स्थान रखती है। और इसके लिए स्थानीय नगर पालिका सफाई अभियान को लेकर कटिबद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव