उगता सूरज-डूबती पत्रकारिता दिवस आकाश सोनी


संवाददाता आकाश सोनी जन धमाका टाइम्स
30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस का दिन है। इसी दिन कानपुर के जुगल किशोर शुक्ल ने भारत में हिंदी पत्रकारिता की आवाज उदंत मार्तंड समाचार पत्र निकाल कर किया। हालांकि तमाम व्यवसायिक क्षेत्र और दफ्तर हैं। पश्चिम बंगाल में थे, इसलिए इस समाचार पत्र का प्रकाशन भी कोलकाता से करना पड़ा और 30 मई 1826 का दिन देश में हिंदी पत्रकारिता के प्रथम समाचार पत्र के रूप में इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर दर्ज हो गया। यह साप्ताहिक समाचार पत्र हर मंगलवार को निकला करता था।वैसे तो पत्रकारिता में बहुत सारे गौरवशाली और यादगार दिन हैं लेकिन 196 साल पहले भारत में पहला हिंदी भाषा का समाचार पत्र 30 मई को ही प्रकाशित हुआ था। इसके पहले प्रकाशक और संपादक जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता के जगत में विशेष स्थान है। उदंत मार्तंड का मतलब उगता हुआ सूरज है। सच में इस समाचार पत्र में हिंदी पत्रकारिता में उगते हुए सूरज का काम किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव