*विवाहिता की फांसी पर लटकी मिली लाश,*

              *जौनपुर।* सिकरारा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने दिन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। 
      जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कसनई गांव निवासिनी 22 वर्षीय ज्योति कन्नौजिया शनिवार के दिन में लगभग 11 बजे अपने कमरे में गई और पंखे से सड़ी के सहारे फांसी लगा लिया। जब उसके देवर ने कमरा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद मिला। खिड़की के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया। बाद में ससुरालीजनों ने इसकी सूचना बरसठी थाना क्षेत्र के पलटूपुर मायके वालों को दिया। मायके वाले कसनई गांव पहुंच गये और हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
     मृतका की शादी पिछले वर्ष हुई थी और एक दुधमुंहे बच्चे की मां थी। मृतका का पति अनिल कन्नौजिया रोजी-रोटी के लिए बाहर रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव