*तेज रफ्तार ट्रक और चार पहिया वाहन में हुई जोरदार टक्कर 4 लोग गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाकर्मी बने 108 एम्बुलेंसकर्मी ..*


 

 *जौनपुर* .विकास खंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा बटाऊवीर के समीप शाहपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार में चल रही चार पहिया वाहन और ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में ही भिड़ गए जिससे चार पहिया वाहन में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
इस घटना को देख कर स्थानीय लोगो ने 108 नंबर डायल किया घटना की सूचना बदलापुर गाड़ी नंबर यूपी 32 ईजी 0195 को मिली की सूचना के 15 मिनट के अंदर ही गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर घायल हुए सभी मरीजों को अपनी गाड़ी में ले शिफ्ट कर लिए और तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर की ओर रवाना हो गए ।
बताते चले की घायल हुए सभी मरीजों में अतिगंभीर रूप से घायल राजीव सिंह (उम्र 55) निवासी ग्राम- बागीकला थाना अंबेडकरनगर ,जिला अंबेडकरनगर के सर गंभीर रूप से छोट लगी थी घायल ब्यक्ति के सर से खून का बहाव ज्यादा होने के कारण अचेत अवस्था में जाने लगा था जिसको देख एम्बुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमकुमार विश्वकर्मा ने अपने अधिकारी 108 जिला कोआर्डिनेटर अरविंद जी को इस घटना से अवगत कराया ,अरविंद
 जी ने तुरंत ईआरसीपी डाक्टर सत्या जी को लाइन पे लेकर बात कराया ,डॉक्टर सत्या जी ने  डाइक्लोफेनेक और डेक्सामेथासोन इंजेक्शन के साथ  जलपूर्ति के लिए आरएल सेलाइन देने का निर्देश  दिये , डॉक्टर सत्या जी के निर्देशन का पालन कर प्राथमिक उपचार करते हुए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमकुमार विश्वकर्मा  और उनके सहयोगी चालक रामानंद मौर्या ने बहुत ही सूझबूझ के साथ घायल सभी मरीजों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर हॉस्पिटल में पहुंच गए,हॉस्पिटल में घायल मरीजों की सूचना मिलते ही बदलापुर अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे जी ने  तत्काल प्रभाव से इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए अपनी पूरी डॉक्टर टीम के साथ घायल हुए मरीजों के उपचार में सुचारु रूप से लग गए ।
विशेष सूत्रों से पता चला है कि मरीज की स्थिति में अब काफी हद तक सुधार हैं मरीज के घरवाले एंबुलेंसकर्मी और उनकी टीम की काफी सराहना कर रहें थे  और बताया की अगर एम्बुलेंस कर्मी न होते तो हम अपने मरीज को न बचा पाते..।।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव