विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत।
ब्यूरो पी पाण्डेय।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम चंदनी में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदनी निवासी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र राधा प्रसाद श्रीवास्तव उम्र लगभग 48 वर्ष अपने शयनकक्ष में लगे हुए सीलिंग फैन के न चलने के कारण उसके स्विच को खोलकर ठीक कर रहा था कि अचानक विद्युत आ जाने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया और स्विच के तार में ही चिपका रह गया। उसी समय अचानक उस घर का कोई छोटा लड़का जब उस कमरे में आया तो उसकी स्थिति देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिसे सुनकर बगल वाले कमरे से निकल कर उसके परिजन आए और विद्युत तार का कनेक्शन काटकर उसे स्विच से अलग किया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पाकर उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव तत्काल सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
Comments
Post a Comment