नवागत उप जिलाधिकारी ने कार्यभार संभाला।


ब्यूरो पी पाण्डेय।

मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय तहसील के उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण हो जाने के बाद 28 जुलाई बुधवार को उनके स्थान पर नवागत उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी ने अपना कार्यभार संभाल लिया। 
            बताया जाता है कि इसके पहले नवागत उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी मऊ जनपद में बतौर प्रशिक्षु जिला अधिकारी के पद पर तैनात थी। इस पत्र प्रतिनिधि ने नवागत उप जिलाधिकारी से नगर की समस्याओं के संबंध में साक्षात्कार किया तो उन्होंने बताया कि वह सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्राथमिकता देगी ।सरकार द्वारा चलाई जा रही हर योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उसे पूर्ण करेंगी। साक्षात्कार के समय उन्होंने  बताया कि नगर में बहुत सारी समस्याएं हैं तथा इन समस्याओं के विषय में बताया कि नगर की समस्याओं का भी समाधान शीघ्रता शीघ्र किया जाएगा । पेयजल व बिजली समस्या के बारे में उन्होंने यह सांत्वना दिया कि इस संबंध में विभागीय बैठक कर इसका निवारण निकाला जाएगा ।समस्या से निजात पाने के लिए वह ठोस कदम उठाएंगी। उन्होंने आम जनता की समस्या के लिए भी उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव