*दृष्टि कोचिंग के होनहार अभ्यर्थियों ने लहराया परचम*

जनपद जौनपुर के तहसील मछलीशहर के मीरपुर तिराहे पर स्थित दृष्टि कोचिंग के होनहार अभ्यर्थियों ने कोचिंग का नाम रोशन किया l जौनपुर के तहसील मछलीशहर  के  शमिष्ठा यादव 94.33%,महिमा यादव 89.83% और अनुराग गुप्ता 86.5% कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया l दृष्टि कोचिंग के संचालक अभिषेक यादव ने हाईस्कूल में अच्छे अंक से सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना किया l साथ ही साथ के अच्छे अंक से सफल सफल छात्रा शमिष्ठा यादव ग्राम हटिया पोस्ट गोहका की  निवासी है सफ़लता प्राप्त करने पर  उनकी दादा - दीदी और माता - पिता बहुत शुभकामनाएं दिये l छात्रा की माता ने कहा  कहा कि लड़कीयाँ लड़को से किसी भी मामले में कम नहीं है सिर्फ उन्हें अवसर मिलना चाहिए l साथ ही साथ मौके पर आशीष यादव व नदीम अंसारी भी मौजूद रहे l

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव