*दृष्टि कोचिंग के होनहार अभ्यर्थियों ने लहराया परचम*
जनपद जौनपुर के तहसील मछलीशहर के मीरपुर तिराहे पर स्थित दृष्टि कोचिंग के होनहार अभ्यर्थियों ने कोचिंग का नाम रोशन किया l जौनपुर के तहसील मछलीशहर के शमिष्ठा यादव 94.33%,महिमा यादव 89.83% और अनुराग गुप्ता 86.5% कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया l दृष्टि कोचिंग के संचालक अभिषेक यादव ने हाईस्कूल में अच्छे अंक से सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना किया l साथ ही साथ के अच्छे अंक से सफल सफल छात्रा शमिष्ठा यादव ग्राम हटिया पोस्ट गोहका की निवासी है सफ़लता प्राप्त करने पर उनकी दादा - दीदी और माता - पिता बहुत शुभकामनाएं दिये l छात्रा की माता ने कहा कहा कि लड़कीयाँ लड़को से किसी भी मामले में कम नहीं है सिर्फ उन्हें अवसर मिलना चाहिए l साथ ही साथ मौके पर आशीष यादव व नदीम अंसारी भी मौजूद रहे l
Comments
Post a Comment