*शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा*


                                    
*जौनपुर।जिला चिकित्सालय शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टरों के द्वारा मरीजों को सरकार के द्वारा उपलब्ध दवा देने के साथ बाहर से दवा लिखकर अपना कमीशन सेट करते हैं वहीं हर डाक्टर के चेंबर के बाहर दो चार दलाल  खड़े होकर मरीजों को मेडिकल स्टोर पर ले जाकर अपना कमीशन सेट कर लेता है जहां जिला प्रशासन सख्त निर्देश- के बावजूद हर डाक्टर धड़ल्ले से बाहर की दवा लिखकर अपना कमीशन सेट करते रहते हैं एक तरफ जहां उपजिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल के द्वारा जांच कर जिला चिकित्सालय को शाबाशी देते है अमरनाथ यात्रा पर जाने के मेडिकल की आवश्यकता होती है उसके लिए जिला चिकित्सालय में कार्यरत डाक्टर के द्वारा बिना किसी प्रकार जांच किए बैगर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता है उक्त संबंध में सीएमएस अनील शर्मा से  बात की गया तो जबाव देने के बजाय हीलाहवाली करते रहे आते दिन डाक्टरों की  शिकायत जिलाधिकारी के यहां लगातार होती रहती लेकिन जिला चिकित्सालय में अपनी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं करता है*

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव