कन्हैया लाल की हत्या को लेकर जौनपुर जनपद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश।
राजस्थान उदयपुर में कन्हैया लाल की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या के बाद आज शुक्रवार को बजरंग दल द्वारा पूरे देश में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन का आगाज किया गया। इसी संदर्भ में जौनपुर जनपद में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न जगहों पर पुतला दहन करने की कोशिश की गई इसी बीच जनपद के वाजिदपुर तिराहे पर श्याम जी महाराज विजय सिंह अटरिया सनी उपाध्याय राज तिवारी समेत बजरंग दल की ढेर सारे कार्यकर्ताओं से एसडीएम हिमांशु नागपाल और प्रशासन के साथ झड़प भी हुआ जैसा कि आपको बताते चलें कि श्याम जी महाराज बताया कि जिस प्रकार से नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर कन्हैया लाल का गला रेत कर हत्या कर दिया गया यह बहुत ही निंदनीय है और यह हत्या सिर्फ कन्हैया लाल की हत्या नहीं पूरे हिंदू समाज के लिए एक चेतावनी भरा संदेश है वहीं मौजूद विजय सिंह अटरिया ने बताया कि जिस प्रकार से लगातार आए दिन किसी ने किसी हिंदू की हत्या की जा रही है यह बहुत ही निंदनीय है हिंदू समाज के लिए और मैं राजस्थान सरकार की घोर निंदा करता हूं साथ ही वहां की सरकार से अपील करता हूं कि कतई अपराधियों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उनको फांसी के फंदे पर पहुंचाया जाए साथ ही साथ उन्होंने सर्व हिंदू समाज को यह संदेश भी दिया कि अब उन्हें एकजुट होना पड़ेगा और अपने धर्म के लिए लड़ना पड़ेगा साथ में रहे सनी उपाध्याय जी ने कहा की जिस प्रकार से जिहादियों ने कन्हैया लाल जी का गला रेत कर हत्या करने के बाद वीडियो बनाए हैं उसी प्रकार से हिंदू समाज को भी उन्हीं की भाषा में उनको जवाब देना चाहिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज जिस प्रकार से हम लोगों को प्रशासन पुतला दहन करने से रोक रही है धारा 144 की बात बता कर कानून बता रही है, यदि इसी प्रकार से जब कन्हैया लाल जी के द्वारा पुलिस प्रशासन के पास धमकी भरे फोन आने की कंप्लेन किया गया था, यदि उस समय प्रशासन उस मामले को संज्ञान में ली होती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता, और साथ ही साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि यहां नहीं तो कहीं और पुतला दहन भी होगा विरोध प्रदर्शन भी होगा बजरंग दल चुप बैठने वालों में से नहीं है।
Comments
Post a Comment