निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित !
___________
केराकत विधानसभा में थानागद्दी मंडल के अंतर्गत ग्राम देवनाथपुर में श्री संबल ब्रह्म बाबा धाम में स्वर्गीय श्रीमती रीना देवी के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मछलीशहर श्री रामविलास पाल , जिला उपाध्यक्ष श्री बृजेश सिंह ,जिला महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव , पूर्व विधायक केराकत श्री दिनेश चौधरी, मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ मछलीशहर पंकज कुमार मिश्रा , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री गौतम मिश्र गोलू , केराकत विधासभा के पांचों मंडल के मंडलध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें । निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम में स्थानीय लोगो को आम जामुन आवंला इत्यादि के पौधों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमे वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण और संतुलन पर विशेष बल दिया गया । निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के ट्रीमैन के नाम से जाने वाले भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता श्री सुनील शर्मा ने भी दूर दूर से आए लोगो को वृक्ष देकर उसे लगाने और उसके संपोषण संबंधी जानकारी दी ।उक्त कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाकोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार मिश्रा ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजय मिश्र " बाबा" ने किया । कार्यक्रम में माधवानंद शुक्ल , पवन मिश्र , केराकत हिंदू वाहिनी के बालमुकंद सिंह " गोलू " रामजन्म पांडेय तहसीलदार यादव " बच्ची यादव " नितेश मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment