मरोल में भाजपा का मेडिकल कैंप,249 लोगों ने लिया लाभ शीतला प्रसाद सरोज


मुंबई। भारतीय जनता पार्टी,अंधेरी ने मरोल के वार्ड क्रमांक-78 स्थित कृष्णा नगर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया,जिसका 249 लोगों ने लाभ लिया।
कार्यक्रम के सहयोगी उमेश राणे ने बताया कि कैंप में आंख,दांत,सर्दी-बुखार आदि मौसम जनित बिमारियों से संबंधित लोगों ने हिस्सा लिया,जिनका कुशल डाक्टरों ने परीक्षण कर उनका मार्गदर्शन किया।
कैंप में कुछ ऐसे लोगों ने भी हिस्सा लिया जो अति गंभीर रूप से बीमार थे, उनको कोविड-19 का टेस्ट कराने की सलाह दी गई। 
इस मौके पर लोगों को मुफ्त में दवाईयां भी वितरित की गईं।
कैंप में अंधेरी ईस्ट/वेस्ट एसोसिएशन की डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं।
कार्यक्रम के आयोजन में मुरजी पटेल का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक वेंकटेश गौड़ा
राहुल माली,अभिषेक गोस्वामी,वार्ड अध्यक्ष सुधीर घडशी,महामंत्री वसंत सालुंके,महिला मोर्चा की वार्ड अध्यक्ष पुष्पा हेगड़े,उपाध्यक्ष सिंथिया, मंडल उपाध्यक्ष कैलास नेहरकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव