चौकीदारों को बांटा गया वस्त्र।


ब्यूरो पी पाण्डेय।

मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाजीपुर )। स्थानीय कोतवाली परिसर में आज 26 जुलाई मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी चौकीदारों को बुलाया गया था। लगभग 11 बजे सभी चौकीदार कोतवाली परिसर में उपस्थित हो गए।
      बताया जाता है कि कोतवाली परिसर में सभी चौकीदार उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रभारी कोतवाली अशोक कुमार मिश्रा ने सभी चौकीदारों को उनके कार्यों के बारे में बताते हुए यह कहा कि वे क्षेत्र में लगन से कार्य करें। साथ ही कोई घटना या गैर कानूनी कार्य होने पर इसकी सूचना तत्काल कोतवाली को दें। कोतवाली प्रभारी द्वारा चौकीदारों को शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कहा ।इसके पश्चात कोतवाली प्रभारी एवं सेकंड इंचार्ज राम बहादुर चौधरी ने सभी उपस्थित चौकीदारों को जूता, वर्दी, धोती तथा साफा वितरण किया ।कोतवाली प्रभारी ने सभी को बताया कि वे हमेशा ड्यूटी करते समय अपने वस्त्रों में रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव