जौनपुर में बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर श्रावण मास में किया रुद्राभिषेक।
जनपद जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लाक अंतर्गत प्रतापगंज ग्राम सभा में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर स्वामी विवेकानंद जी महाराज के सानिध्य श्रावण मास में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिलकररुद्राभिषेक किया। जिसमें स्वामी विवेकानंद जी महाराज ने बताया कि श्रावण मास में किया गया रुद्राभिषेक बहुत ही फलदायक होता है, वहीं बजरंग दल विभाग संयोजक जौनपुर आशुतोष सिंह (बच्चा भैया) ने कहा की हर एक सनातनी को श्रावण मास में रुद्राभिषेक अवश्य करना चाहिए, वहीं मौके पर मौजूद आनंद उपाध्याय ने सनातनी हिन्दुओं के लिए श्रावण मास को बहुत ही पवित्र और श्रेष्ठ बताया।
मड़ियाहूं प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि भगवान शंकर हम सबके आराध्य हैं और हर एक हिंदू को श्रावण मास में रुद्राभिषेक अवश्य करना चाहिए। साथ में मौजूद अभिषेक शुक्ला, दीपक ओझा, अशोक गुप्ता समेत सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर रुद्राभिषेक किया।
Comments
Post a Comment