अष्ट शहीद इंटर कॉलेज पर मनाया गया कारगिल विजय दिवस।


ब्यूरो पी पाण्डेय।

मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत अष्ट शहीद इंटर कॉलेज पर विद्यालय परिसर में आज शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने कारगिल विजय दिवस मनाया।
           बताया जाता है कि 26 जुलाई मंगलवार को विद्यालय परिसर मे कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य एस एस गिरी ने अवकाश के तुरंत बाद सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिसर में उपस्थित होने का आदेश दिया। विद्यालय के सभी छात्र छात्रा परिसर में उपस्थित हुए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विद्यालय के सभी लिपिक ,कर्मचारी व सफाई कर्मी उपस्थित थे। इसके पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सबसे पहले कारगिल के सैनिकों के लिए प्रार्थना की। यह प्रार्थना सभा शहीदों के लिए संपन्न हुई। इसके पश्चात कारगिल विजय के बारे में प्रधानाचार्य एस एस गिरि ने छात्र छात्राओं को बताया ।उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक चला। इसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है ।यह भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में हुआ था ।भारतीय सैनिकों ने अपने देश के लिए शहादत दी । हमारे हृदय में उनके प्रति श्रद्धा और प्रेम की भावना है। इस प्रकार कारगिल युद्ध के बारे में बताने के पश्चात सभा का समापन हुआ ।सभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक अवध किशोर राय ने किया। संचालन प्रधानाचार्य एस एस गिरि ने किया ।विद्यालय के शिक्षकों में लक्ष्मण प्रसाद केसरी, डॉक्टर संजय राय ,सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावा विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे। सभा अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव