पत्नी ने किया अपने पति के साथ धोखा पिता के साथ मिलकर बेची लाखों की जमीन
हम डॉ.  मो. सैफी अनवार समाज को यह बताना चाहते है जो हमारे खिलाफ बेबूनियाद झूठी खबरें फैलाई जा रही है, उसका सच यह है कि 
4 मार्च 2017 को हमारी शादी नादिया फतिमा पुत्री जावेद अज़ीम मोहल्ला आलम खॉं से हुआ तुरन्त बाद से ही नादिया फतिमा का हमारे परिवार के 
सभी सदस्यों (माता, पिता, भाई व बहन) से विवाद शुरू हो गया और नादिया फातिमा मेरे माता-पिता के साथ रहने से इन्कार कर दिया और अलग हो 
जाने की धमकी देने लगी। विवाद दिन -प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था, जिससे नादिया के माता-पिता हमारे उपर मेरे माता पिता से अलग होने का 
दबाव बना रहे थें । इस विवाद के कारण हमारे शिक्षण पेशे पर बुरा असर पड़ रहा था। इस विवाद को खत्म करने के लिए हमने 6 जुलाई 2017 को 
किराए का मकान लेकर मुफ्ती मोहल्ला मे नादिया फातिमा के साथ अलग रहने लगे। एक पत्नी का अपने पति के प्रति जो कर्त्तव्य होता है उनमे से एक भी 
कर्त्तव्य को नादिया फातिमा ने पूरा नही किया पर फिर भी हम अकेले ही अपनी पत्नी के प्रति अपने कर्त्तव्यो का पालन करते रहे। जैसे हर साल उनको हवाई 
जहाज से दूसरे शहरो एवं राज्यों (दिल्ली, मुम्बई, चंढीगढ, कोलकाता, हिमाचल प्रदेश एवं अन्य) मे घुमाया। हर शहर के बड़े 5 स्टार होटलो (मुम्बई का होटल ताज, 
दिल्ली का होटल सूर्या, दिल्ली का The Lalit, वाराणसी  का रमाडा एवं चंढीगढ का The Lalit एंव अन्य)  मे उनको लेकर ठहरे। उनकी इच्छानुसार 
उनको हेलीकॉप्टर मे घुमाया एंव 11-12 लाख रूपये के आभूषण भी दिलवाए। एक जमीन (2400 वर्ग फूट) मोहम्मद हसन कॉलेज के पास अपने नाम से लेना चाहते थे 
लेकिन नादिया और उनके माता पिता के दबाव की वजह से यह जमीन नादिया फातिमा के नाम से 28 जुलाई 2018 को 60 लाख रूपये मे खरीदा। उनके लिए इतना सब कुछ 
करने के बाद भी हमसे रोज लड़ती झगड़ती थी और अपने माता पिता को बुला कर उनके सामने हमे बेईज्जत करती थी। नादिया ने मेरे साथ न रहने का और रोज लड़ाई करने का दो 
पहला - नादिया की मर्जी के बिना उनकी शादी हमसे की गयी। 
दूसरा - उनके शब्दो मे 'एक बुढ़े आदमी से हमारी शादी कर दी गई जो हमसे 11 साल बड़ा है'।
रोज-रोज की कलह से उनके पिता भी तंग आ गये थे, उन्होने हमारे घर 10 अक्टूबर 2020 पर आकर कहा 'तुम लोगो की शादी को 4 साल हो चुका है जब आपस मे नही 
पट रही है तो तलाक ले लो'। और उसी दिन नादिया के माता पिता नादिया को लेकर अपने घर चले गये और जाते समय नादिया ने चोरी से हमारे सारे के सारे आभूषण अपने
साथ ले गयी। और उस दिन से आज तक वह हमारे घर वापस नही लौटी।
मई 2021 को नादिया और उनके पिता ने हमारी जमीन चुपके से बेच दी। जिसकी सूचना हमे 5-6 माह बाद बाहरी लोगो से मिली। नादिया और उनके पिता ने 
लगभग हमारे 80 लाख रूपये हड़प लिये और अपनी बेटी को तलाक देने के लिए हम पर दबाव बनाने लगे। उनके पिता बोले कि तुम्हारी जो रकम हमारे पास है उसे अपनी
खुशी से भुल जाओ वरना तुम्हे तीन तलाक, दहेज इत्यादि मुकदमों मे फसा देंगे। हमने इस बात की तहरीर मार्च 2022 मे भण्डारी पुलिस चौकी इंचार्ज रोहित मिश्रा जी 
हम अपनी कुल रकम का आधा छोड़ने को तैयार थे पर नादिया के पिता नही माने और उन्होने हम पर झूठे केस 7 जुलाई 2022 को दर्ज करवा दिये।
उपरोक्त लिखी गई हर एक बात का मेरे पास Evidence (प्रमाण) है क्योकि केवल आरोप लगा देने से आरोप साबित नही हो जाता।
आप सभी से निवेदन है कि आप सच का साथ दे।				
 
   
   
   
   
   
 
 
justice for dr saifi sir 🙏🏻 inko fasaya ja raha hai
ReplyDeleteSuch me sir ko fasaya ja raha h aur Aisi hi ladkiyo Se ye Samaj ganda ho raha h
ReplyDeleteJustice for Saifi Sir
ReplyDeleteJustice for Saifi sir
ReplyDeleteYe ghatna is bat ka proof deti h ki humesha admi hi galat nhi hote aurat bhi galat ho sakti h😔...... justice for Saifi sir
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteKoi itna dhokhebaaz kaise ho sakta h....justice for saifi sir
ReplyDeleteशिक्षण एक महान पेशा है और एक अच्छा शिक्षक हमेशा हम पर भगवान का एक उपहार है। मुझे याद है जब मैं B.COM 2ND मे पढ़ रहा था। तो मेरे पास कोचिंग की फीस देने के पैसे नही थे तो सर से मैंने बात किया और सर ने मेरा फीस आधा कर दिया।
ReplyDeleteमैं सर आपके SUPPORT मे हूं।
Saifi sir is so simple and kind hearted .he help a lot of student by reducing their fee and in return of this he never want any thing .I rememberd that when I joined the mass coaching during my graduation .I did Not paid any for two years just because of saifi sir .May God give him Justice as soon as possible
ReplyDeleteAre saifi bhai ko fasaya jaraha hai nahi to pure mohalle me inke meesal dee jati hai ke inke jaisa koi nahi (He is a one of the greatest kindly person in society
ReplyDeleteMai peechle do saal se Saifi ka student hoon b.com ka unke uper jhootha iljaam hai he is tha great teacher and kind hearted person
ReplyDeleteJustice for Saifi sir
ReplyDelete#justiceforsaifisir
DeleteJustice for saifi sir saifi sir ki trh koi sir nhi h he is the great teacher
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete#justiceforsqifisir
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteSir is very good teachers
ReplyDeletePls justice for sir and we all student known it that sir is very down to earth so pls remove these all nonsense
Upar wale n saifi sir ko itna izzat or daulat s nawaaza hai wo asa galat kaam kbhi kr hi nhi skte. As a his student i know sir kaafi helping nature k hai sir pr jo bhi galat blame lgya gya hai sir usko thik karne mai kaafi saksham hai.
ReplyDeletejustice for saifi sir
DeleteJustice for Saifi sir 🙏
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteI make a video on saifi sir please go and watch and support me on comment box
ReplyDeleteSearch- AkKis talk