प्रतापगढ़।स्कूल बना तालाब, जान जोखिम में डालकर बच्चे लगा रहे है गोता।


बेसिक शिक्षा विभाग के संडवा चंद्रिका ब्लाक के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय अंतू देहात में जल भराव का आलम यह है कि कमरों तक में पानी भर गया है और स्कूल पूरी तरह से उफनते  तालाब की शक्ल अख्तियार कर चुका है, तालाब बन चुके स्कूल में शिक्षकों की हिम्मत नहीं है भीतर जाने की तो बच्चों की क्या बिसात। लबालब भरे स्कूल में कैसे होगी पढ़ाई जबकि तिमाही परीक्षा की मुख्यमंत्री कर चुके हैं घोषणा, ऐसे हालात बच्चों की पढ़ाई भी भगवान भरोसे है। तो वही अभिभावकों की भी जान अटकी हुई है, लेकिन इस तरह से जलभराव बच्चों के लिए खेलने और तैराकी सीखने का जरिया बन गया है जो तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह से बच्चे दिव्यांग वोटरों के लिए बनाए गए रास्ते की रेलिंग पर चढ़ कर कमर तक भरे पानी मे कूद रहे है और तैराकी का भी लुत्फ उठा रहे हैं। इस विद्यालय के बगल स्थित डिग्री कालेज के प्राचार्य एसके शुक्ला का आरोप है कि ये विद्यालय हमारे कालेज परिसर में अवैध रूप से बना दिया गया है जबकि इस विद्यालय के लिए दूसरी जगह जमीन आवंटित है, इसके लिए विभाग के अफसरों को कई बार पत्र भी लिखा गया है लेकिन इस पर कोई कार्यवाई नही हो रही है। इस विद्यालय में इतना पानी भरा हुआ है कि शिक्षक घर बैठने को मजबूर हो गए हैं तो वही यहा पढ़ने वाले बच्चे अब आते ही नहीं जो आते भी है तो बस्ता सड़क पर रखकर और जान को जोखिम में डाल कर रेलिंग पर चढ़ कर पानी में कूदते हैं जिससे बच्चों को चोट लगने का भी खतरा बना रहता है। अब बड़ा सवाल यह कि इस विद्यालय को बनाते समय जमीन अगर नीची थी तो मिट्टी डालकर उसे ऊंचा करके विद्यालय का निर्माण करना चाहिए था ताकि पढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से संचालित होता रहता, यह हालत तब है जब जिले मामूली बारिश ही हुई है अगर सामान्य बारिश होती तो विद्यालय तो छह माह तक तालाब में ही तब्दील रहता।
BYTE... एसके शुक्ला, बगल के डिग्री कालेज के प्राचार्य

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव