जौनपुर नगर के लगभग 2500 घरों में सालों से नहीं मिल रहा सप्लाई का पानी।जनता त्रस्त, प्रशासन मस्त,आखिर कौन है जिम्मेदार ? क्यों नहीं हो रही कोई कार्यवाही ?
जनपद जौनपुर के नगर पालिका के अंतर्गत पंचहटिया क्षेत्र में लगभग 2500 घरों में सालों से बंद है सप्लाई का पानी जनपद जौनपुर के पचहटिया क्षेत्र के लगभग 2500 घरों में सप्लाई का पानी सालों से नहीं आ रहा है वहां के निवासी कई बार जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी नगर पालिका जलकल विभाग में ज्ञापन भी दे चुके हैं जनसुनवाई के माध्यम से आईजीआरएस भी किए हैं इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है वहां की जनता पानी के लिए बेहाल है लगभग सालों से बंद पड़ा है जलकल विभाग का पानी टंकी साथ ही साथ आपको बताते चलें कि उस क्षेत्र में एक भी सरकारी हैंडपंप नहीं है लोगों को पानी लेने के लिए घरों से 1 से 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है उसके बाद भी उन्हें पीने से लेकर नहाने व कपड़ा धुलने के लिए भी पानी की कीमत चुकानी पड़ती है कहा जाता है जल ही जीवन है लेकिन जौनपुर के जलकल विभाग के कर्मचारी मानवता को तार-तार कर चुके हैं बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक पानी लेने के लिए जाते हैं कोसों दूर।
Comments
Post a Comment