भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं मादक पदार्थ बरामद।किराना की दुकान से बरामद हुआ नशीले पदार्थ।
ब्यूरो पी पाण्डेय।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के अभियोग में एक महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से भारी मात्रा में नशीली औषधियां बरामद की गई। साथ ही दवाओं में लिजेसीक 2 एम एल 143 सी सी, एविल 10एम एल 284 सी सी, एविल 370 शीशी, नीडील 940 पीस, सीरींज 77 पीस बरामद की गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्र अधिकारी एसबी सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों ,अवैध शराब के दुर्व्यवसन संस्करण, परिसंचरण के रोकने एवं संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्थानीय पुलिस काफी अर्लट मूड में है। इस अभियान के अंतर्गत रविवार की रात लगभग 9:30 बजे मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि हाजी असलम अली पुरानी कचहरी मंगल बाजार के एक किराने की दुकान में महिला द्वारा नशीली दवाइयों का इंजेक्शन बेचा जा रहा है ।नशीली दवाओं से काफी लोगों का जीवन बर्बाद हो रहा है। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ,उपनिरीक्षक के कृष्ण प्रताप सिंह अपने हमराहीयों के साथ बाजार पहुंचे। साथ में ड्रग्स निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य भी उपस्थित थे। मुखबिर के इशारे पर दुकान पहुंचने के बाद महिला को दुकान में रोके रखा गया। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर के साथ वहां पहुंची दुकान में लगी रोशनी में दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान के अंदर रैकों में छिपा कर रखा गया भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद किया गया। महिला हनुमानगंज निवासी सुमित्रा देवी पत्नी स्वर्गीय नारायण प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 40 वर्ष को पुलिस ने मादक इंजेक्शन समेत पकड़ लिया। बरामद इंजेक्शन का प्रयोग अति संवेदनशील प्रकृति का होता है। इसका इस्तेमाल चिकित्सीय देखरेख में कैंसर की आशंका कम करने के लिए होता है। तथा मस्तिष्क रोगियों को दिया जाता है ।दुकान में नशीले इंजेक्शन की बिक्री के ₹3750 भी बरामद किए गए। उक्त बरामदगी के संबंध में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया और गुप्ता को न्यायालय के सुपुर्द किया गया। नशीले पदार्थों की कीमत लगभग 50000 बताई जाती है ।गिरफ्तार टीम में प्रभारी निरीक्षक के व उप निरीक्षक के अलावा कांस्टेबल दीपक कुमार मिश्रा ,अजीत कुमार यादव, विमल यादव, महिला आरक्षी किरण बेदी उपस्थित थे। बताते चलें कि इस समय क्षेत्र में प्रभारी चौकी इंचार्ज पूरी तरह से मादक पदार्थों की बिक्री को उखाड़ने की मूड में अर्लट मुड़ में दिख रहे हैं। कोतवाली प्रभारी भी क्षेत्र में मादक पदार्थों के बिक्री के संबंध में सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।
Comments
Post a Comment