समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली गई पदयात्रा।


सपा ने प्रदेश सरकार से किसानों के लिए मुआवजे की मांग की।
किसानों के हितों के लिए समाजवादी पार्टी किसान और किसान बचाओ के अंतर्गत निकाली पदयात्रा।
ब्यूरो जनधमाका टाईम्स।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर से समाजवादी पार्टी की प्रमुख मांगों के अंतर्गत सपा विधायक मुन्नू अंसारी द्वारा पदयात्रा लगभग 11 बजे आरंभ हुई ।इसके पहले यह पदयात्रा कल अन्य क्षेत्रों से आकर सलेमपुर में रात्रि विश्राम कर आज पुनः पद यात्रा आरंभ हुई।
     बताया जाता है कि यह पद यात्रा सलेमपुर मोड़ से आरंभ होकर शहीद पार्क पहुंची। शहीद पार्क के मुख्य द्वार पर सपा के सदस्यों ने विधायक को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पश्चात वर्तमान सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए शहीद पार्क में शहीद डॉक्टर शिवपूजन राय व शहीद वंशनारायण राय को पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शहीद पार्क में सपा की भीड़ को संबोधित करते हुए सपा के अन्य सदस्यों ने वर्तमान सरकार के कार्यों की निंदा की ।अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार धीरे-धीरे आने वाली पीढ़ी को खोखला कर रही है। विधायक ने किसान और किसानी बचाओ का नारा दिया। उन्होंने कहा कि आज गरीब दलित व पिछड़े लोगों का जीना दूभर हो गया है ।वर्तमान सरकार काम करने के बजाय कोरा आश्वासन ही दे रही है ।उदाहरण के लिए किसान इस समय परेशान है ।क्षेत्र में सरकार न तो सूखाग्रस्त घोषित कर रही है और ना ही सिंचाई के लिए पानी दे रही है। दूसरी ओर बाढ़ की स्थिति बन रही है जो किसानों को एकदम से बर्बाद कर देगी ।विधायक ने कहा कि विगत दिनों अपनी पारिवारिक परंपरा के अनुसार 18 अगस्त को शहीदों को पुष्पांजलि तक अर्पित करने नहीं दिया गया । उल्टे ईडी की कार्रवाई में किसी को निकलने नहीं दिया गया ।इसी तरह यदि लोगों को सरकार परेशान करेगी तो स्थिति क्या होगी? आने वाले 2024 के चुनाव में इस सरकार को उखाड़ देना है ।ताकि आम नागरिक उनकी जिंदगी जी सकें। यह पदयात्रा जन जागरण हेतु है। शहीद पार्क से होते हुए पदयात्रा शाहनिंन्दा, बड़की बारी, अहिरौली ,नवापुरा और सुरतापुर तक गई ।जहां विश्राम करने के बाद अगले दिन भांवरकोल होते हुए यह पदयात्रा आगे बढ़ेगी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव