शशांक सिंह सानू के नेतृत्व में छात्रों ने सौंपा ज्ञापन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे
परीक्षा नियंत्रक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर।
विषय - प्रथम सेमेस्टर अंकपत्र पूर्ण कराने के संबंध में।
महोदय
सविनय निवेदन है कि हम सभी छात्र तिलकधारी महाविद्यालय से B.A. प्रथम वर्ष के छात्र हैं और सेमेस्टर के सभी विषयों की परीक्षा में उपस्थित हैं लेकिन अंकपत्र पर लगभग सभी छात्र के अंकपत्र पर किसी एक विषय में अंक प्रदर्शित किया गया है अतः आपसे निवेदन है की सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखकर अंकपत्र पूर्ण कराने की कृपा करें प्रार्थी आपका आभारी रहेगा। शशांक सिंह सानू छात्र नेता तिलकधारी महाविद्यालय के नेतृत्व में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रशांत सिंह पीयूष छात्र नेता टीडी कालेज अतुल सिंह भोलू अमन सिंह शनि आर्यन सिंह राज शिवेंद्र प्रताप सिंह( एसपी ) अतुल सिंह भोलू विशाल यादव निलेश गौतम सूरज यादव रवि शंकर यादव अभिषेक मौर्य सत्यम यादव मोहित यादव विकास यादव अतुल यादव सत्यम यादव समेत सभी छात्रों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा।
Comments
Post a Comment