पत्रकार के परिवार पर हुआ जानलेवा हमला।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत पांडे मोहल्ले में पत्रकार प्रदीप कुमार के घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट किया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पत्रकार की पुत्री निधि अपने बड़ी बहन की छोटी बच्ची के साथ खेत पर गई थी। खेत के पूरब तरफ की डाढ़ पतली थी। जिस पर उसने अपने बगल के काश्तकार को शिकायत की। जब वह घर आ गई तो कास्तकार अजय कुमार पांडे व उसका छोटा भाई आतीष पांडे पुत्रगण श्यामता पांडे लाठी-डंडे से लैस होकर घर में घुस गए और गाली गलौज करते हुए पत्रकार की पत्नी और पुत्री को मारकर घायल कर दिया ।पत्रकार को सूचना मिलने पर जब वह घर आया तो घटना की जानकारी होने पर तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया ।सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा और चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ने तत्काल चीता पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा ।वहां से पत्रकार की पत्नी और अन्य घायलों को कोतवाली लाया गया तथा तहरीर देने के बाद चिकित्सीय मुआयना हुआ। इसमें पत्रकार प्रदीप कुमार को भी चोटें आई ।समाचार लिखने तक उन दबंगों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी ।बताते चलें कि दबंगों का हौसला इतना बुलंद है कि ये सरेआम पत्रकार को जान से मारने व उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। घटना 27 अगस्त की रात लगभग 9 बजे की है।
Comments
Post a Comment