गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
ब्यूरो जनधमाका टाईम्स।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के तिवारीपुर मोड़ से पुलिस ने 750 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आर डी चौरसिया तथा क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रहे अपराध को रोकने तथा अपराधियों की धरपकड़ के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के दौरान स्थानीय कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया ।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव सरकारी जीप से रात्रि गश्त के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की और वाहनों की तलाश में आदीलाबाद चौराहा पहुंचे। इसके बाद वे तिवारीपुर की तरफ बढे। अचानक उन्हें सामने से एक व्यक्ति झोला लिए हुए आते दिखाई पड़ा ।उसने जब पुलिस जीप को देखा तो वह वापस तिवारीपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस वालों ने लगभग 20-25 कदम पर दौड़ा कर उसे दबोच लिया। जब उससे उसके बारे में पूछा गया तो उसने अपने आप को गुलाल सराय थाना बिरनो निवासी दिल मोहन राठौर पुत्र स्वर्गीय खिचड़ु राठौर उम्र लगभग 50 वर्ष बताया।जब झोले की तलाशी ली गई तो पुलिस को उस में गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार बरामद गाजाइ का वजन 750 ग्राम बताया जाता है ।विधिक कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक ने मुकदमा अपराध संख्या 213 /22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया। पकड़ने वाले कांस्टेबल शुभम सिंह, अरविंद कुमार सिंह, होमगार्ड सुनील सिंह यादव उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment