ग्राम प्रधान द्वारा झूठ बोलकर ग्राम वासियों की जमीन पर रोड बनाने की कोशिश !

 

सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा हमजापुर में ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के पति नरसिंह चौहान व पुत्र अरुणेंद्र चौहान एवं जगन लाल चौहान द्वारा झूठा प्रस्ताव बनाकर एस.डी.एम. से आदेश करवाने की प्रक्रिया चल रही थी! सूत्रों द्वारा जब ग्राम वासियों को पता चला तो वह तहसील जाकर जांच पड़ताल किए वहां उन्हें पता चला की उनके नाम की चक मे रोड बनाने की साजिश ग्राम प्रधान द्वारा रची जा रही थी| वहां के चकदारो को पता चला कि ग्राम प्रधान प्रस्ताव में लिखे थे की जितने चकदार हैं सबकी सहमति से यह चकमार्ग बनवाया जाएगा| यह स्थिति जानने के बाद जितने भी चकदार वहां थे सब लोग आनन-फानन में उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह जी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि हमारे चक में किसी भी प्रकार का कोई निर्माण ना किया जाए ज्ञापन के साथ सभी चकदार अपने जमीन के नंबर सहित नक्शा भी संलग्न किए! चकदारों द्वारा बताया गया कि प्रधान पति व पुत्र दबंग किस्म के लोग हैं| और गांव में कुछ लोगों को अपने अधीन रखते हैं| वह जीसे कहते हैं वह लोग उसे प्रताड़ित करने का ,मारपीट करने का ,डराने धमकाने का कार्य करते रहते हैं|

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव