खेल दिवस पर विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने क्लैपर बजाकर खेल का किया शुभारंभ
करंजाकला जौनपुर। जिला खेल कार्यालय, जौनपुर सोमवार को स्व0 मेजर ध्यानचन्द जी विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी के जन्म दिवस को ’’खेल दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर के खेल मैदान पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता (60मी0, 100मी0, 200मी0 एवं 400मी0 रेस) का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मेजर ध्यानचन्द्र के चि़ पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किया, पुष्प अर्पण के बाद धूप प्रज्जवलन भी किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव, ब्लाक प्रमुख करंजाकला प्रतिनिधि द्वारा रेस के खिलाड़ियों को क्लैपर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बैज लगाकर रविचन्द्र यादव, सचिव, जिला कबड्डी संघ जौनपुर एवं डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी एवं श्री राकेश यादव, संयुक्त सचिव, जिला कबड्डी संघ जौनपुर द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को बुके प्रदान किया गया। हॉकी प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग भाग किया। पहला मैच जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं शिवबरन शिक्षण संस्थान ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें अभय विश्वकर्मा द्वारा पहले ही हॉफ में 1-0 से स्कोर से बढ़त बनाकर जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय को विजेता बनाया। दूसरा मैच मु0 हसन इण्टर कालेज एवं इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें सचिन ने 1-0 से स्कोर कर इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम की टीम को विजेता बनाया। तीसरा मैच मॉ दुर्गा जी विद्यालय एवं शिवबरन शिक्षण संस्थान ’’बी’’ के मध्य था। जिसमें शिवबरन शिक्षण संस्थान ’’बी’’ को वाक ओवर मिला। पहला सेमीफाइनल इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम ’’बी’’ एवं शिवबरन शिक्षण संस्थान ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम 2-1 से जीत दर्ज किया। दूसरा सेमीफाइनल इन्दिरा स्पोटर््स स्टेडियम एवं जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम 1-0 से विजेता हुई। फाइनल मैच इन्दिरा गांधी स्पोट्स स्टेडियम ’’ए’’ एवं ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें राज विश्वकर्मा ने पहले हॉफ में 01 गोल कर बढ़त बनायी एवं दूसरे हॉफ में हरिशंकर ने 01 गोल पुनः कर अंतिम समय तक बढ़त बनाते हुए अपनी टीम को विजयी बनाया।एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बालक वर्ग- 60 मी0 रेस में आयुष राव, आदिदेव यादव एवं विकास कुमार गुप्ता 100मी0 रेस में आयुष राव, सचिन सरोज एवं अरशद खान 200मी0 रेस में नीरज यादव, सचिन एवं शुभम तथा 400 मी0 रेस में सत्य प्रताप यादव, शनि चौहान एवं शैलेष गौतम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग- 60 मी0 रेस में नैन्सी यादव, शिवांगी यादव एवं दिव्यानी 100मी0 रेस में नैन्सी यादव, आरती चौहान एवं शालिनी मौर्या 200 मी0 रेस में आयुषी यादव, शालिनी मौर्या एवं अन्जू यादव तथा 400 मी0 रेस में आयुषी यादव, अंशिका यादव तथा सुहानी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। हॉकी प्रतियोगिता के विजेता-उप विजेता खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को डॉ0 अमित कुंमार सिंह, चिकित्साधिकारी ने पुरस्कृत किया। इन प्रतियोगिताओं के साथ ही नेहरू युवा केन्द्र खेल विभाग के सहयोग से एक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ व स्टेडियम ’’बी’’ की टीम फाइनल में पहॅुची। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ’’ए’’ ने स्ट्रेडियम ’’बी’’ को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। विजेता एवं उप विजेता टीमों को क्रीड़ा अधिकारी एवं सचिव जिला कबड्डी संघ, जौनपुर ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट सत्य लाल यादव, सुजीत विश्वकर्मा,बबलू विश्वकर्मा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment