*नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण शिविर का समापन*



आर के रोशन/जन धमाका टाइम्स/प्रभारी बिहार


ठाकुरगंज: नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 बच्चों का 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण शिविर का समापन 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के प्रांगण में वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ द्वारा किया गया। वहीं यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17.08.22 से शुरू किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत उप कमांडेंट श्री रविकान्त द्विवेदी द्वारा की गई। उप कमांडेंट महोदय द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी बच्चों एवं बून शाइन प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक  जनश्रुति कुमार जी का हार्दिक अभिनंदन किया गया और बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा  प्रत्येक वर्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का सफल संचालन  किया जाता रहा है और सशस्त्र सीमा बल इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी। इसके उपरांत उप कमांडेंट महोदय द्वारा कमांडेंट महोदय से आग्रह किया की वह आशीर्वाद स्वरूप बच्चों से दो शब्द कहें।
वाहिनी के कमांडेंट श्री मधुकर अमिताभ महोदय ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी बच्चों एवं बून शाइन प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक जनश्रुति कुमार का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया,और बताया कि आधुनिक जीवन  में कंप्यूटर का विशेष महत्व है। छात्र कंप्यूटर का उपयोग रचनात्मक उद्देश्यों के साथ-साथ तकनीकी उपयोगों के लिए भी कर सकते हैं। कंप्यूटर का उपयोग करना सीखना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि किसी विशिष्ट विषय को सीखना। यह छात्रों को कई तरह से मदद करता है। आजकल छात्र बहुत कम उम्र में ही कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगते हैं। उन्हें स्कूल में बुनियादी कंप्यूटर पाठों से परिचित कराया जाता है। इन पाठों में भंडारण, नामकरण और फाइलों को जोड़ने, इंटरनेट ब्राउज़ करने, ईमेल टाइप करने आदि जैसे आसान विषयों को शामिल किया गया है। ये आसान लग सकते हैं, लेकिन ये ऐसे कौशल हैं जो भविष्य में आपके काम पर रखने की संभावना को बढ़ाते हैं। जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। वहीं आज के आधुनिक जीवन में मनुष्य जन जन के सम्पर्क में कंप्यूटर की वजह से है। अगर आज कोई व्यक्ति कंप्यूटर चलाना जनता है तो वह अपने बिजनस, रोजगार को काफी हद तक फैला सकता है। वहीं आज गणना का कार्य सिर्फ कंप्यूटर की मदद से ही संभव है। इंटरनेट की दुनिया से जुड़कर वर्ल्ड में किसी से भी सम्पर्क कर सकता है। आज व्यापार में जितने गति से प्रगति हो रही है वो कंप्यूटर से ही सम्भव है।कूट
पिछले वर्ष भी नागरिक कल्याण  कार्यक्रम  के अंतर्गत  सीमावर्ती क्षेत्रों के बच्चों के कौशल विकास हेतु 40 बच्चों का 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण कराया गया था। इस वर्ष भी आप लोग 30 दिनों के कम्प्युटर प्रशिक्षण को ईमानदारी से समाप्त  करने के बाद आज समापन हेतु यहाँ उपस्थित हुये हैं। वहीं सभी बच्चों को कराये गए प्रशिक्षण के बारे में पूछा और कहा कि वह अपने कौशल विकास के लक्ष्य को  पूरा करें। तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
वहीं अंत मे एक बार फिर सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की  कामना करते हुए सभी को शुभ आशीर्वाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
वहीं इस मौके पर उप कमांडेंट जीत लाल, उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी, सहायक कमांडेंट एस.ए.सिकन्दर,निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी नितिन सहित बल के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव