सरकारी जलखाता पर दबंगों द्वारा कब्जा विगत 5 वर्षों से पहले से ही लगातार बना हुआ है !
सरकारी जलखाता पर दबंगों द्वारा कब्जा विगत 5 वर्षों से पहले से ही लगातार बना हुआ है लगभग साढ़े चार बीघे का जलखाता है मौके पर देखा जाय तो वो 2 बीघे भी नहीं पूर्व में कई बार दरख्वास्त देने के बाद जब भी राजस्व की टीम नाप करने के लिए आयी तो वह बिना पूरा नाप किए ही कब्जेदारो से मिलकर चली गयी
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुए बरसात से जलखाते के आसपास वाले घरों के चारों तरफ पानी लगभग 3 दिनों से भरा हुआ है वहां रहने वाले लोगों को इस गंदे इक्कठे हुए गंदे पानी से डेंगू व अन्य बिमारियों कर डर सता रहा है और मौसम में उतार चढ़ाव के नाते इस समय बीमारियो का कहर जारी है वहीं पोखरे के बगल के निवासी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मौजूदा प्रधान के द्वारा ने बताया कि इस पोखरे को अमृत योजना के तहत सुन्दरीकरण का प्रस्ताव दिया जा चुका है अब देखना यह है कि क्या सुन्दरीकरण होने के पहले जलखाता दबंगों द्वारा कब्जामुक्त हो जाता है जहाँ एक तरफ योगी सरकार दावा करती है
कि सरकारी जमीन कब्जा करने वाले घर पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया जा रहा है अब देखने की बात यह है जनपद जौनपुर के खुटहन ब्लॉक के पनौली ग्राम सभा में जल खाता को कब्जामुक्त कराया जाता है यदि पोखरा कब्जा मुक्त हो गया तो अगल बगल जो पानी डूबता तो इससे वहां के लोगों को निजात मिल जाएगी इस खबर के द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर के ध्यान को आकृष्ट कराया जा रहा है जिससे इस समस्या पर उचित कार्यवाही हो
Comments
Post a Comment