इंजीनियर्स डे 2025 का आयोजनस्थान: प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जौनपुरदिनांक: 15 सितम्बर 2025अभियंता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन



आज प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जौनपुर में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया। यह दिवस भारत के महान अभियंता एवं भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
मुख्य अतिथि [जय प्रकाश जी], [सहायक कमिश्नर DIC जौनपुर], एवं विशेष अतिथि [अमित राय] [एस० डी० वो0] ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सर विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इंजीनियरिंग के महत्व और समाज में अभियंताओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 एस0 आर0 बालासनी श्रीनिवासा राव, रजिस्ट्रार, इंजीनियर माधवी सिंह, प्रिंसिपल फार्मेसी , डॉ0 मो0 वसीउल्लाह एवं विभागाध्यक्षों ने 
छात्रों के तकनीकी प्रदर्शनी, भाषण, पोस्टर प्रस्तुति विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के निदेशक ने कहा कि – “आज के अभियंता ही कल के भारत का निर्माण करते हैं। छात्रों को चाहिए कि वे अपने नवाचार और तकनीकी कौशल का उपयोग समाज की प्रगति में करें।”
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रवक्ता गोविन्द मौर्य के देख रेख में संपन्न हुआ और  सभी का  धन्यवाद करके कार्यक्रम का समापन किया और इस कार्यक्रम के दौरान प्रतीक पाठक, विशाल यादव, आशीष कुंडू, सादाब अहमद एवं अवनिंदरा विश्वकर्मा, मंजेश कुमार, गुंजन यादव, अवनीश भारती आदि लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव