महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के चेयरमैन व निदेशक के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी का मुकदमा


जौनपुर न्यायालय के आदेश पर लाइन बाजार थाना में दर्ज हुआ एफआईआर 

सरायख्वाजा थाने के मोकलपुर  निवासी अधिवक्ता मनीष यादव का मामला


थार बुकिंग के नाम पर धन हड़पने का आरोप 


जौनपुर । न्यायालय जौनपुर के आदेश पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड मुंबई के अध्यक्ष व निदेशक समेत स्टार मोटर्स जौनपुर के खिलाफ लाइन बाजार थाने में जालसाजी धोखाधड़ी हेराफेरी मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें पीड़ित का वाहन थार राक्स बुकिंग के नाम पर धन हड़पने का कई आरोप लगाया ।

 बता दें की सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी राजमन यादव के पुत्र मनीष यादव एडवोकेट ने तीन अक्टूबर 2024 को स्टार मोटर्स  महिंद्रा ऐंड महिंद्रा पॉलिटेक्निक चौराहा जौनपुर के यहां थार रॉक्स वाहन को 21 हजार ऑनलाइन जमा कर बुक कराया था।   इन्हें मार्च  2024 में डिलीवरी देने का वादा किया गया था ,लेकिन उसके पहले उनकी बुकिंग को कैंसिल करते हुए उनके खाते में 18900 वापस कर दिए गए और 2100 रुपए काट लिए गए। जिस पर अधिवक्ता मनीष यादव एजेंसी पर पहुंचे उन्होंने कारण पूछा लेकिन वह जवाब नहीं दे सके और नहीं उनका काटा हुआ पैसा वापस किया । पीड़ित ने मामले को दीवानी न्यायालय जौनपुर में अपने पक्ष को रखा, जिसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया और विभिन्न धाराओं में लाइन बाजार थाने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके साथ शोषण हेराफेरी धोखाधड़ी विश्वासघात जालसाजी की गई है। इसके बाद 23 सितंबर 2025 को लाइन बाजार थाने में स्टार्स मोटर्स महिंद्रा ऐंड महिंद्रा पॉलिटेक्निक चौराहा जौनपुर व निदेशक महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड मुंबई और इसके अध्यक्ष तथा एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । मुकदमा दर्ज होते ही जिले में इससे जुड़े लोगों में खलबली मच गई।

 पीड़ित अधिवक्ता मनीष यादव ने बताया कि बहुत लोगों के साथ ऐसा किया जाता है और जिनकी पहले की बुकिंग रहती है बाद में कोई लेने आता है उससे अधिक पैसा वसूल कर पहले वाली की बुकिंग  कैंसिल कर दिया जाता है और दूसरे को अधिक पैसे लेकर वाहन को दे दिया जाता है। बहुत लोग इसके शिकार हुए हैं और हमारा अमाउंट बहुत छोटा है लेकिन यहां अमाउंट की बात नहीं है यहां लोगों के साथ जो धोखाधड़ी हेराफेरी की जाती है उसे बचाने के लिए हमारा एक प्रयास है ।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव