*माताओं ने रखा जीवित्पुत्रिका का व्रत!*
जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में माताओं ने अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत रखा ।यह बहुत कठिन व्रत है ।जिसमें माताएं अपने संतान की दीर्घायु और सुख समृद्धि की कामना के लिए बगैर अन्य जल ग्रहण के व्रत रखती हैं। इस निर्जला व्रत को ही जूतिया व्रत भी कहते हैं। यह व्रत उत्तर प्रदेश समेत कई स्थानों पर मनाया जाता है ।आज स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत हमजापुर ग्राम पंचायत में माता काली के मंदिर के समीप इस व्रत को लेकर ब्रती माताओं ने स्नान कर अपने पुत्रों की दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना की।
Comments
Post a Comment