गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
ब्यूरो पी पाण्डेय।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत आदिलाबाद तिवारीपुर मार्ग पर पुलिस बल द्वारा 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में अपराधियों एवं अपराध को पकड़ने हेतु एवं वंछितों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु चल रहे अभियान के कुशल दिशा निर्देशन में चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह ने कल 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि चौकी प्रभारी अपने हमराहीयों के साथ क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्धों की तलाश में घूम रहे थे । जब वे आदिलाबाद चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से कांस्टेबल चीता मौजूद थे। तथा उन्हें हमराहियों के साथ मिलकर अपराध एवं अपराधियों तथा शराब एवं अपराधियों को धर पकड़ हेतु आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी उन्होंने तिवारीपुर की ओर से एक व्यक्ति को झोला लेकर आते हुए देखा ।वह व्यक्ति जब नजदीक आया तो पुलिस को देखकर वह और तेज तेज कदमों से चलने लगा। जिसे देखकर पुलिस वाले दौड़ाकर कर उसे पकड़ लिया। तथा पूछताछ करने पर उसने अपने आप को रघुवरगंज निवासी पवन जायसवाल पुत्र रमाकांत जयसवाल उम्र लगभग 19 वर्ष बताया। जब पुलिस ने उसके झोले की तलाशी ली तो उसके झोले से 1 किलो 200 ग्रा नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस उसे कोतवाली ले आई और विधिक कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड विधान की मुकद्दमा अपराध संख्या 228 / 2022 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ने वाले दल में उपनिरीक्षक के साथ कृष्ण कुमार, प्रभाकर कुमार, दिलीप कुमार कांस्टेबल उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment