भाजपा युवा मोर्चा है भाजपा की मेरुदंड : गौरव सिंह वत्स
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चल रहे सेवा पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर को पौधारोपण कार्यक्रम के संबंध में प्रयागराज महानगर की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सिंह ने बताया कि भाजयुमो को प्रत्येक संगठनात्मक जिले में 2000 वृक्ष लगाने का संकल्प दिया गया है जिसकी देखभाल के लिए प्रत्येक वृक्ष पर एक पालक अधिकारी नियुक्त करके उसको तैयार कराने की जिम्मेदारी दी जानी है श्री सिंह ने कहा सेवा पखवाड़े के ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश देश में अव्वल रहा है हम उसी जोश और उत्साह के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम को भी उत्तर प्रदेश को देश में अव्वल बनाएंगे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भाजपा की मेरुदंड है हम शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए किसी भी लक्ष्य को पूरा करने में सक्षम है और उसे पूरा करके दिखाते भी हैं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के दिए हुए लक्ष्य को पूरा करते हैं बैठक में भाजयुमो जिला अध्यक्ष श्री रोहित पांडे पप्पू जी, जिले के सहप्रवासी सौरभ सिंह, महामंत्री श्याम जी, शुभम बालाजी, जिले के सभी पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment