*जौनपुर जनपद के ग्राम हौज में दबंग युवक पीयूष चौहान ने किया मिठाई के दुकान पर किया तोड़ - फोड़, नहीं हो रही कोई कार्यवाही*


*जौनपुर* जनपद जौनपुर में एक तरफ पुलिस प्रशासन न्यायपूर्वक कार्य करने के बड़े - बड़े दावे कर रही है। वहीं जौनपुर जनपद के ग्राम हौज छावनी में दबंगों का हौसला बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बीते मंगलवार को रात लगभग 10 बजे ग्राम हौज के मनबढ़ किस्म के
 इंसान पीयूष चौहान पुत्र लल्लू चौहान ने जौनपुर से वाराणसी रोड ( शहीद स्मारक द्वार के सामने) पर हौज के ही धीरेन्द्र कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद्र चौहान के एक मिठाई के दुकान पर तोड़ - फोड़ किए। और जाते - जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। मामला बस इतना था, की दबंग युवक पीयूष चौहान ( जिसकी दवा डिस्पेंसरी दुकान कजगाव यूनियन बैंक के बगल में है ) ने, धीरेन्द्र चौहान के दुकान में, अनिल चौहान से मार - पीट करने लगे और दुकानदार धीरेन्द्र चौहान ने उन्हें छुड़ा दिया।उसके पश्चात दबंग युवक पियूष चौहान ने दुकानदार धीरेन्द्र चौहान को सबक सिखाने के लिए बोला की 1 घंटे बाद आकर तुम्हे बताते हैं। और उसके पश्चात पीयूष ने वो कर दिखाया रात लगभग 10 बजे दुकानदार धीरेन्द्र को मारने के नियत से आया पीयूष दुकान पर धीरेन्द्र दुकानदार को ना पाकर उनके दुकान पर तोड़ - फोड़ किया जिसकी कीमत लगभग 15 से 20 हजार होगी और उनके दुकान के गल्ले में पड़े लगभग 3 से 4 हजार रुपए भी निकालकर  चले गए।
उसके पश्चात जब सुबह दुकानदार धीरेन्द्र चौहान जफराबाद थाने पर जाकर अपनी तहरीर दिए, तो वहां पर उनके प्रार्थनापत्र को रख लिया गया, कोई कार्यवाही नहीं किया गया। पीड़ित दुकानदार व उनके परिवार वाले डरे व सहमे हुए हैं। यदि कोई कार्यवाही नहीं होती तो फिर दबंग प्रवृत्ति का युवक पीयूष चौहान उन्हें परेशान कर सकता है। पीयूष चौहान के दवा डिस्पेंसरी की दुकान की लाइसेंस को चेक किया जाए बताया जा रहा है की बिना लाइसेंस के दवा डिस्पेंसरी चला रहे हैं वर्तमान समय में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से लोग अपनी जान से जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यालय प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप। विद्यालय में कमरे को बंद कर अध्यापकों ने छात्र को बुरी तरह पीटा। मुकदमा दर्ज।

महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव ।

जिला जज गाजियाबाद व्दारा अधिवक्ताओं पर कराया गया लाठीचार्ज अति निन्दनीय कृत्य है । समर बहादुर यादव