त्यौहार के अंतर्गत पिस कमेटी की बैठक संपन्न ।पशु तस्करों पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट।ब्यूरो प्रदीप कुमार।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। भांवरकोल थाना के परिसर में त्यौहारों के मद्देनजर कल देर शाम तक पिस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बताया जाता है कि आगामी त्योहार नवरात्रि,दशहरा, आदि त्योहारों के दृष्टिगत स्थानीय थाने में देर शाम पीस कमेटी की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्रीय जनों, प्रबुद्धजनों, सभी धर्मगुरुओं से कहा कि सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाएगा। पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बैठक में मौजूद गा़म प़धानों से अपील करते हुए कहा कि गांवों में पूर्व प्रधानों एवं गांव के सम्भ्रांत लोगों की एक कमेटियों का गठन कर ग्रामीणों के छोटे विवादों गांव में ही हल कराने में अपना सहयोग करें।जरूरत पड़ने पर पुलिस भी हरसंभव मदद करेगी। जिससे ग्रामीणों को अनावश्यक मुकदमों से निजात मिल सके। जिससे गांव में सौहार्दपूर्ण माहौल बन सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से पशु तस्करी एवं शराब तस्करों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखेगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि कि तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करेगी। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की तस्करी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। इस मौके पर एस आई ओंमकार तिवारी, रविप्रकाश, प़मोद कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान कुन्डेसर प़दीप सिंह पप्पू, सतेन्द्र राय,मनोज कुमार, अवधेश कुशवाहा,वाजिद सिद्दिकी,बारे आलम,फिरोज अहमद,रामप्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment