सूर्योपासना के महापर्व की तैयारी शुरू।
ब्यूरो प्रदीप पाण्डेय।
मुहम्मदाबाद यूसुफपुर ( गाजीपुर)। स्थानीय और विकासखंड अंतर्गत तथा कोतवाली अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है। नदी तालाब ,व अन्य जगहों पर छठ के घाट के लिए साफ सफाई का काम तेजी पर है। त्यौहार में प्रयोग होने वाले सामानों की बिक्री भी शुरू हो गई है तथा समानो में फल -फूल, दुर्गा, सुप इत्यादि के लिए क्षेत्र के मुख्य बाजार एवं शाहनिंदा में दुकान सज गए हैं।
बताया जाता है की छठ पर्व पर महिलाएं भी आज से चार दिवसीय महापर्व की तैयारी में जुट गई है। सरोवर गंगा का किनारा तालाब के किनारे घाट की साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य भी किया जा रहा है पर्व को लेकर पोखरे के पानी को भी साफ किया जा रहा है नगर के महादेव घाट पर साफ सफाई हो रही है नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग महादेव मंदिर के पास के तालाब में महापर्व के लिए एक जगह एकत्रित होते हैं और कुछ लोग गंगा तट के किनारे ही इस महापर्व को करते हैं नदी के किनारे दलदल जैसी स्थिति नहीं है घाटों पर महिलाओं की सुविधा के लिए इंतजाम को लेकर लोगों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है आज घाटों पर पूजन के लिए स्थान का निरीक्षण किया गया स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा विगत रात्रि पैदल रूट मार्च भी किया गया ।जिसमें कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा मय हमराहियों के साथ मुख्य बाजार और शाहनिंदा में पैदल रूट मार्च किया गया। शाहनिंन्दा चौकी इंचार्ज कृष्ण प्रताप सिंह ने हनुमानगंज में स्थित पोखरे का निरीक्षण किया और वहां स्थिति को देखा। इस पर्व को शुद्धता से मनाया जाता है ।क्योंकि यह व्रत काफी कठिन है। इसके बावजूद भी लोग और श्रद्धालु छठ को करने के लिए आज से पूजा में जुड़ गए हैं। उत्साही युवकों को तालाबों के किनारे स्थान को घेरते हुए देखा गया। जब पत्र प्रतिनिधि ने उप जिला अधिकारी हर्षिता तिवारी से बात की तो उन्होंने फोन पर बताया की स्थानीय क्षेत्र के सेमरा ,बच्छल का पूरा, हनुमानगंज और महादेव घाट पर जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया गया है साथ ही संबंधित अधिकारियों को इसे ठीक-ठाक करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य स्थान पर भी साफ सफाई की व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। आज से श्रद्धालु महिला और पुरुष लौकी की सब्जी चने की दाल और चावल खाएंगे ।इसके साथ ही व्रत की शुरुआत होगी । इसके बाद 36 घंटे के उपवास का व्रत आरंभ हो जाएगा बाजरो में फलों की दुकान है सजा दी गई है फल विक्रेता विगत 2 दिन पहले से ही फल फूल एवं पूजा से संबंधित समानों की बिक्री के लिए दुकानों को सजा चुके हैं। क्षेत्राधिकार श्याम बहादुर सिंह ने भी बताया की सूर्य उपासना का व्रत को लेकर सभी सरोवरों और गंगा के किनारे घाटों को देखा गया तथा शासन प्रशासन द्वारा उसे ठीक कर कर अन्य दिशा निर्देश भी दिए गए।
Comments
Post a Comment